पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे ब्रह्माकुमारीज के 80 वर्ष पूर्ण होने पर 26 मार्च से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे ब्रह्माकुमारीज के 80 वर्ष पूर्ण होने पर 26 मार्च से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन



माउंट आबू। अंतरराष्ट्रीय संस्था ब्रह्माकुमारीज के 80 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आबूरोड स्थित संस्था के मुख्यालय शांतिवन में 26 से 29 मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मार्च को शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी आबूरोड स्थित शांतिवन में मौजूद 15 हजार से अधिक लोगों को सम्बोधित भी करेंगे। इस अवसर पर भारत सहित विश्व के कई देशों के लोग उपस्थित होंगे। संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी, अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी ह्दयमोहिनी भी मौजूद रहेगीं।


इसके लिए जयपुर से आई तकनीकी टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सम्मेलन के स्वागत सत्र सुबह दस बजे आयोजित होगा, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरीयन उपस्थित होंगे। इसके साथ ही इस सम्मेलन एवं सांस्कृतिक महोत्सव में फिल्म अभिनेत्री रविना टण्डन, ग्रेसी सिंह, राजपाल यादव के साथ कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

चार दिन तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन एवं सांस्कृतिक महोत्सव में केन्द्रिय मंत्री कलराज मिश्रा, पुरूषोत्तम भाई रूपाला, पांडिचेरी की राज्यपाल किरण बेदी, असम के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली, आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू समेत बड़ी संख्या में आईएएस, आईपीएस, सांसद, विधायक भाग लेंगे।

इस समारोह के दौरान देशभर से आये संतों महात्माओं का भी समागम होगा, जिसमें बड़ी संख्या में सभी धर्मों के संत महात्मा भाग ले रहे हैं। इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, सूचना निदेशक बीके करूणा, मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके सुशांत, मुख्यालय संयोजक बीके शांतनु समेत ने जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment

I am very happy