यानी अगर आप 15 अप्रैल से पहले प्राइम सदस्यता लेते हैं और 99 रुपये के साथ 303 का टैरिफ रिचार्ज कराते हैं तो आपको तीन महीने तक कंप्लीमेंट्री (फ्री) डेटा मिलेगा जो अबतक मिल रहा है और इसके बाद जुलाई से आपके द्वारा किया गया भुगतान लागू होगा
नई दिल्लीः जियो के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप लेने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी है. आज यानी 31 मार्च को जियो की प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी दिन था. लेकिन अब यूजर्स को राहत देते हुए जियो ने ये तारीख 15 दिनों तक यानी 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है. अगर आप आज प्राइम मेंबरशिप नहीं ले पाएं हैं तो आपके 15 अप्रैल तक अब ले सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने Jio Summer Surprise ऑफर का ऐलान किया है जिसमें यूजर्स को तीन महीने तक कंप्लीमेंट्री सर्विस मिलेगी. यानी 15 अप्रैल तक ये रिचार्ज कराने पर जून तक इन सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.
कंपनी ने जारी प्रेस रिलीज में बताया कि ‘जियो के अबतक 7.2 करोड़ यूजर्स ने प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन लिया है. यूजर्स के बीच प्राइम मेंबरशिप पाने के लिए मची होड़ को देखते हुए अब कंपनी अपने सभी यूजर्स को 99 और 303 रुपये का रिचार्ज कराने के लिए 15 दिन का एक्टेंशन दिया है. यानी 31 मार्च इस रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी जिसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है.’
आपको बता दें कि हमने आज दोपहर में ही आपको खबर दी थी कि शाम तक जियो बड़ा ऐलान कर सकता है.
for more detail please open below link:-
No comments:
Post a Comment
I am very happy