अब 15 अप्रैल तक ले सकेंगे जियो प्राइम मेंबरशिप, कंपनी ने जारी किया Jio Summer Surprise ऑफर

यानी अगर आप 15 अप्रैल से पहले प्राइम सदस्यता लेते हैं और 99 रुपये के साथ 303 का टैरिफ रिचार्ज कराते हैं तो आपको तीन महीने तक कंप्लीमेंट्री (फ्री) डेटा मिलेगा जो अबतक मिल रहा है और इसके बाद जुलाई से आपके द्वारा किया गया भुगतान लागू होगा


नई दिल्लीः जियो के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप लेने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी है. आज यानी 31 मार्च को जियो की प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी दिन था. लेकिन अब यूजर्स को राहत देते हुए जियो ने ये तारीख 15 दिनों तक यानी 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है. अगर आप आज प्राइम मेंबरशिप नहीं ले पाएं हैं तो आपके 15 अप्रैल तक अब ले सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने Jio Summer Surprise ऑफर का ऐलान किया है  जिसमें यूजर्स को तीन महीने तक कंप्लीमेंट्री सर्विस मिलेगी. यानी 15 अप्रैल तक ये रिचार्ज कराने पर जून तक इन सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.  
कंपनी ने जारी प्रेस रिलीज में बताया कि ‘जियो के अबतक 7.2 करोड़ यूजर्स ने प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन लिया है. यूजर्स के बीच प्राइम मेंबरशिप पाने के लिए मची होड़ को देखते हुए अब कंपनी अपने सभी यूजर्स को 99 और 303 रुपये का रिचार्ज कराने के लिए 15 दिन का एक्टेंशन दिया है. यानी 31 मार्च इस रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी जिसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है.’
आपको बता दें कि हमने आज दोपहर में ही आपको खबर दी थी कि शाम तक जियो बड़ा ऐलान कर सकता है.



for more detail please open below link:-


31/03/17 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban || English ||

31/03/17 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban


Essence:Sweet children, if you want to claim the inheritance of constant happiness from the unlimited Father, remove all the defects from within you. Study well and also teach others.

Question:What special virtue do you need in order to become an instrument for service in the same way as the Father?

Answer: Tolerance. Don't have too much attachment to the body. Do everything with the power of yoga. When all your illnesses end through the power of yoga, you will be able to become an instrument for service in the same way as the Father.

Question:By you committing which great sin does your intellect become locked?

Answer: If, after belonging to the Father, you defame the Father and, instead of being obedient and faithful, you do disservice under the influence of an evil spirit and don't let go of that dirty activity, your intellect becomes locked by that great sin.

Song:Who has come to the door of my mind with the sound of ankle bells?
Om shanti.

God speaks: You children know that the incorporeal One, the Purifier, the Ocean of Knowledge, sits here and teaches you souls. To study the scriptures etc. is the path of devotion. No one studies those in the golden and silver ages. People continue to study them from the copper age onwards. It was human beings who wrote the scriptures. God did not write them and Vyas was not God. Vyas was a human being. Everyone remembers the incorporeal Supreme Father, the Supreme Soul. The mistake they have made is that they have considered Shri Krishna to be the God of the Gita. The Father explains: I, not Shri Krishna, am the Ocean of Knowledge. Only the Father knows the history and geography of this unlimited world, of how souls come down from the beginning to the end. There is the incorporeal world, then the subtle region and then this corporeal world. No one, apart from Me, the incorporeal Seed, the Ocean of Knowledge, can give you the knowledge of how this cycle turns. Then, when the path of devotion begins, devotees sit and write those scriptures etc. Those scriptures are going to be written again. It isn't that they will stop writing them. The original eternal religion of Bharat is the religion of the deities. At the beginning of the golden age it was the kingdom of deities. The people of Bharat have forgotten their religion. Those who were pure have now become impure and that is why God says: I come and purify you impure human beings and make you into pure deities. You know that you are studying in order to become deities. No one, apart from the Father, can change you from humans into deities because everyone here is impure and corrupt. How will they then become pure and elevated? This impure devilish world is the kingdom of Ravan. There is no kingdom now. The kingdoms of Rama and Ravan are remembered. God comes and establishes the kingdom of Rama. People say: O God, come and tell us the knowledge of the Gita once again. Krishna would not tell it. You children now understand that it isn’t a human being who is teaching you. It is all human souls who are studying and the One teaching is incorporeal God. What does He make you? Deities from humans. This is your aim and objective. What would students be able to study at school without an aim and objective? It is in the intellects of you children that you have come here once again to change from humans into deities. You should also know very well the One who is teaching you. His name is Shiva. He doesn't have a bodily name. All other teachers are souls who teach through their bodies. Each one has his own body. That one is the Supreme Father, the Supreme Soul, who says: I don’t have a body of My own. I take the support of this one. His soul is also studying and becoming number one. The one who was the new man has now become old. Krishna is the first new man and then, after 84 births, he becomes Brahma. This one doesn’t know his own births and that is why I sit and tell him. In his first birth, this one was Shri Krishna and he then became impure by taking rebirth. I now make him Brahma and then Shri Krishna. It is also written clearly in the picture of the tree. This one is doing tapasya as a Brahmin down below. This same Brahma is standing at the top of the tree in the impure world, and now, here, at the confluence age, he is doing tapasya. The same applies to you. You too were deities and have now become impure shudras by taking rebirth. You are now once again becoming pure. You know that you are becoming pure through the Purifier, the Supreme Father,n the Supreme Soul. The Father tells you the method: Remember Me! Only by remembering Me will you become pure. Only in the golden age are both the soul and the body pure. Here, everyone receives an impure body. The worst corruption is the vice of lust. Those who are born through vice are said to be corrupt. No one is corrupt in the golden age because there is no vice there. Krishna is said to be completely viceless and then those who are viceless become vicious. There is no vice in the golden and silver ages and this is why the Father says: You have to conquer these five vices. The Father alone makes the vicious world viceless. There are some who are unable to imbibe any virtues at all. The evil spirits of anger, greed and attachment make you completely ugly. The dirtiest vice of all is lust. That too comes when there is body consciousness. The Father says: Consider yourself to be a soul. It is the soul that has sanskars of knowledge. The sanskars of knowledge in souls have now completely ended. Baba says: Remember Me! Human beings only remember corporeal beings. They are so used to devotion that they remember gurus and deities etc. When they go to Badrinath or Amarnath, they sit and worship stones. They also go to Shiva Temples, but none of them knows that He is the Father. That is called blind faith. No one knows when the Father comes or how He comes. Everything is now explained to you children. Among you, there are also a few who are good, sensible, faithful and obedient children who don't have any evil spirits in them. Those who are influenced by evil spirits also distress others a lot. If someone does a lot of disservice , his status is lowered. Instead of becoming a pure and charitable soul, he becomes an even more sinful soul. First is body consciousness and then the other vices also come. Even the evil spirit of greed comes. You would then have a desire to eat special milk toli or cream etc. This has continued from the beginning. You now have to make your stage very strong. The evil spirit of greed destroys your status too. These evil spirits have distressed you for half the cycle. Those who say that they are becoming pure and charitable souls and are making others the same become sinful souls themselves and then they also start making others the same. They then defame the name of the clan. If you have the evil spirit of anger, how would you remove the evil spirits of others? When you see anyone's wrong activities of body consciousness, report that to Baba. Dharamraj keeps a register and He will give you visions of everything at the time of punishment showing how, while under the influence of vices, you caused a lot of trouble for others. Some children burn under the evil spirit of anger; the soul becomes completely ugly. When you do disservice, Baba closes the locks on your intellects. Then such souls cannot do any service. At the end, Baba will give you many visions and you will then become very distressed. This is why you children mustn't perform any wrong actions. Baba says: If you perform any wrong activities, then report that to Baba. Baba understands that, because of body consciousness, so-and-so will become a maid or a servant. They will also claim a low status among the subjects. Baba decorates you children with knowledge, but, in spite of that, you don't reform. It is only at this time that the Supreme Father, the Supreme Soul, comes and decorates you with knowledge and makes you into emperors and empresses of the golden age. There has to be great tolerance in this. There shouldn't be too much attachment to the body. Do everything with the power of yoga. Baba himself is old, but he is still alert in yoga. He has a cough and yet he remains on service. He has to do so much service with the intellect, to look after so many children, to make arrangements for guests etc. He has so many burdens. He has many thoughts about all of that. If any of the children's activity is bad, they defame the Father's name. People would say: Is this one a Brahma Kumar or Kumari? So, the name of Brahma is defamed. This is why it is said that anyone who defames the guru cannot attain a high status. This in fact refers to the Satguru. Those iron-aged gurus have then shown it as referring to themselves. This is why people are afraid of the gurus in case they curse them. There isn’t anything like that here. They bring bad wishes on themselves through their own activity. You children should be concerned about your own future. If you don't make effort now, this will be your state every cycle. The Father explains to you so clearly but, in spite of that, there are some who don't stop becoming ugly. Then they break, that is, they die and fall into hell. They then stop studying. Some children continue very well. Some take birth to God and then die after eight or ten years or they divorce the Father. A physical father is also happy when he sees his obedient children. They are all numberwise. Some even cause trouble at the centres ; they become big thorns. They become part of the family here and then defame the name and thereby become greatly sinful souls. This is why Baba continues to explain to you: You have come here to claim your inheritance of happiness from the unlimited Father. Therefore, all the weaknesses should be removed. Students who pass in school bet that they will pass with 80% or 90% marks. Then, when they do pass with those marks , they send telegrams to one another in great happiness. This is an unlimited study. It becomes known whether you will become part of the sun dynasty or the moon dynasty. When those of the moon dynasty become kings and queens, those who were in the sun dynasty then become the second number to them. When it is the kingdom of Rama and Sita, Lakshmi and Narayan have become junior; the name of the sun dynasty has ended. This knowledge is very entertaining. Those who follow shrimat will be able to imbibe knowledge well; they will be able to claim a high status. Shiv Baba has a part on the path of devotion and also on the path of knowledge. Shankar's job is just to destroy everything; so how can you speak of him? There is a lot said about Shiv Baba and Brahma Baba. In the cycle of 84 births, Baba has the number one part. They have then mixed up Shiva and Shankar. Shiv Baba has the biggest part. To make all the children happy is something that requires so much work. He then goes to rest. This one (Brahma) has a part of 84 births. Those of Islam and the Buddhists etc. come later. They don't play all-round part s. Those who play all-round part s receive so much happiness. We become the masters of heaven. Bharat is called heaven. There is so much happiness that you are establishing the kingdom of heaven for yourselves. You also have to explain to others so that they come can make their lives worthwhile. You have come to the Supreme Father, the Supreme Soul, to claim your inheritance of heaven. If you don't have the aim and objective in your intellect, what would you do while sitting here? Brahmins are the mouth-born creation of Brahma. The unlimited Father adopts (accepts) unlimited children. There are so many children. Unless you belong to Brahma you cannot claim your inheritance from Shiv Baba. Bharat was elevated and there were no evil spirits there. If there is even one evil spirit, that is said to be adulteration. The evil spirits should be completely chased away. Many write to Baba, “Baba, the evil spirit of lust came, but I was saved.” Baba says: Children, many storms will come, but don't perform any such action with the physical senses. Chase away the evil spirits. Otherwise, you won't be able to become part of the sun or moon dynasty. It is not good to go into trance because Maya interferes a great deal. Achcha.

To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children.

Essence for dharna:

Don’t perform any sinful actions with the physical organs. Don't behave in any way that would make other people have bad wishes for you. Keeping your future in mind, perform charitable actions.
Remove whatever ugliness there is inside you and any interference of evil spirits due to body consciousness. Decorate yourself with knowledge and become a worthy child.

Blessing: May you give the practical proof of love for Father Brahma by become worthy and equal.

If you say that you have a lot of love for Father Brahma, then the sign of love is that you also love that which the father loved. Whatever action you perform, before you perform that action or before you speak, before you have a thought, check whether Father Brahma had love for that. The special speciality of Father Brahma was that he did what he thought, he did what he said. While facing opposition, he was always set in his position. So, to give the practical proof of love means to follow the father and to be worthy and equal.

Slogan:A fortunate soul is one who has no waves of sorrow even in his thoughts.

🌝

31/03/17 प्रात:मुरलीओम् शान्ति || 🏮"बापदादा"'👳🏻‍♀ मधुबन🏢

 31/03/17 प्रात:मुरलीओम् शान्ति
          🏮"बापदादा"'👳🏻‍♀ मधुबन🏢

“मीठे बच्चे - बेहद के बाप से सदा सुख का वर्सा लेना है तो जो भी खामियां हैं उन्हें निकाल दो, पढ़ाई अच्छी रीति पढ़ो और पढ़ाओ''

❓प्रश्नः-
बाप समान सर्विस के निमित्त बनने के लिए कौन सा मुख्य गुण चाहिए?

✅उत्तर:-
सहनशीलता का। देह के ऊपर टूमच मोह नहीं रखना है। योगबल से काम लेना है। जब योगबल से सब बीमारियां खत्म होंगी तब बाप समान सर्विस के निमित्त बन सकेंगे।

❓प्रश्नः-
कौन सा महापाप होने से बुद्धि का ताला बंद हो जाता है?

✅उत्तर:-
यदि बाप का बनकर बाप की निंदा कराते हैं, आज्ञाकारी, व़फादार बनने के बजाए किसी भी भूत के वशीभूत होकर डिससर्विस करते हैं, कालापन नहीं छोड़ते तो इस महापाप से बुद्धि को ताला लग जाता है।

🎼गीत:-कौन आया मेरे मन के द्वारे...

ओम् शान्ति।

भगवानुवाच - बच्चे जान चुके हैं कि निराकार जो पतित-पावन, ज्ञान का सागर है वह बैठ आत्माओं को पढ़ाते हैं। शास्त्र आदि पढ़ना - यह सब है भक्ति मार्ग। सतयुग त्रेता में कोई पढ़ते नहीं। द्वापर से लेकर मनुष्य यह पढ़ते रहते हैं। मनुष्यों ने ही शास्त्र बनाये हैं। भगवान ने नहीं बनाये हैं, न कोई व्यास भगवान है। व्यास तो मनुष्य था। निराकार परमपिता परमात्मा को सभी याद करते हैं। भूल सिर्फ यह की है जो गीता का भगवान श्रीकृष्ण को समझ लिया है। बाप समझाते हैं ज्ञान का सागर मैं हूँ, न कि श्रीकृष्ण। इस बेहद के दुनिया की हिस्ट्री-जॉग्राफी आदि से अन्त तक बाप ही जानते हैं कि कैसे यह आत्मायें आती हैं। मूलवतन, सूक्ष्मवतन और यह है स्थूलवतन। यह चक्र कैसे फिरता रहता है। यह नॉलेज सिवाए मुझ निराकार बीजरूप ज्ञान सागर के और कोई सुना नहीं सकते। फिर जब भक्ति मार्ग शुरू होता है तो भगत ही बैठ यह शास्त्र आदि बनाते हैं। यह शास्त्र तो फिर भी बनने हैं। ऐसे नहीं कि यह बनना बन्द हो जायेंगे। भारत का असुल आदि सनातन धर्म है ही देवी-देवता। सतयुग आदि में देवी-देवताओं का राज्य था। भारतवासी अपने धर्म को भूल गये हैं। जो पावन थे, अब वह पतित बन गये हैं, इसलिए भगवान कहते हैं मैं आकर तुमको पतित मनुष्य से पावन देवता बनाता हूँ। तुम भी जानते हो देवता बनने के लिए हम पढ़ रहे हैं। मनुष्य से देवता बाप के सिवाए कोई बना नहीं सकता क्योंकि यहाँ तो सब पतित भ्रष्टाचारी हैं। वह फिर पावन श्रेष्ठाचारी कैसे बनायेंगे। यह पतित आसुरी दुनिया रावण राज्य है। राजाई तो है नहीं। गाया भी जाता है राम राज्य, रावण राज्य। भगवान आकर रामराज्य की स्थापना करते हैं। कहते भी हैं हे भगवान गीता का ज्ञान फिर से आकर सुनाओ। कृष्ण तो नहीं सुनायेंगे। अब तुम बच्चे समझते हो कि हमको कोई मनुष्य नहीं पढ़ाते हैं। मनुष्य की आत्मायें सब पढ़ती हैं। पढ़ाने वाला निराकार भगवान है। क्या बनाते हैं? मनुष्य से देवता। यह है एम आब्जेक्ट। स्कूल में एम आब्जेक्ट के सिवाए कोई क्या पढ़ सकेंगे। तुम बच्चों की बुद्धि में है कि हम फिर से मनुष्य से देवता बनने आये हैं। पढ़ाने वाले को भी पूरा जानना चाहिए। उनका नाम है शिव। शारीरिक नाम तो है नहीं, और पढ़ाने वाली होती हैं आत्मायें, जो अपने-अपने शरीर द्वारा पढ़ाती हैं। हर एक को अपना शरीर है। यह एक ही परमपिता परमात्मा है जो कहते हैं मुझे अपना शरीर नहीं है। मैं इनका आधार लेता हूँ, इनकी आत्मा भी पढ़ती है जो पहले नम्बर में देवता बनती है। जो न्यु मैन था वही पुराना हो गया है। कृष्ण है सबसे पहला न्यु मैन, फिर 84 जन्मों के बाद आकर ब्रह्मा बना। यह अपने जन्मों को नहीं जानते हैं इसलिए मैं बैठ सुनाता हूँ। पहले जन्म में यह श्रीकृष्ण था फिर पुनर्जन्म लेते-लेते पतित बन गया। अब फिर मैं इनको ब्रह्मा बनाकर सो श्रीकृष्ण बनाता हूँ। झाड में भी क्लीयर लिखा हुआ है। नीचे यह तपस्या कर रहे हैं ब्राह्मण रूप में। ऊपर में वही ब्रह्मा पतित दुनिया में खड़े हैं और यहाँ संगम पर अब तपस्या कर रहे हैं ततत्वम्, तुम भी देवता थे फिर पुनर्जन्म लेते-लेते पतित शूद्र बने हो। अब फिर तुम पावन बनते हो। जानते हो पतित-पावन परमपिता परमात्मा द्वारा हम पावन बन रहे हैं। बाप उपाय बताते हैं कि मुझे याद करो। मुझे याद करने से ही तुम पावन बनेंगे, आत्मा और शरीर दोनों ही पावन तो सिर्फ सतयुग में ही होंगे। यहाँ शरीर सबको पतित मिलता है। सबसे खराब भ्रष्टाचार है काम विकार। विष से पैदा होने वालों को ही भ्रष्टाचारी कहा जाता है। सतयुग में कोई भ्रष्टाचारी होता नहीं क्योंकि वहाँ विष ही नहीं। कृष्ण को सम्पूर्ण निर्विकारी कहा जाता है फिर निर्विकारी ही विकारी बनते हैं। सतयुग त्रेता में विकार होता ही नहीं इसलिए बाप कहते हैं इन 5 भूतों पर विजय पानी है। बाप ही विकारी दुनिया को निर्विकारी बनाते हैं। कई हैं जिनको धारणा बिल्कुल होती ही नहीं है। क्रोध का भूत, लोभ का भूत, मोह का भूत एकदम काला कर देता है। सबसे गंदा है काम विकार। वह भी तब आता है जब देह-अभिमान आता है। बाप कहते हैं अपने को आत्मा समझो। आत्मा में ही संस्कार रहते हैं ज्ञान के। अभी आत्मा के ज्ञान के संस्कार बिल्कुल ही खत्म हो गये हैं।

बाबा कहते हैं मुझे याद करो। मनुष्य तो साकार को ही याद करते हैं। भक्ति में हिरे हुए हैं, गुरू गोसाई वा कोई देवता को याद करेंगे। बद्रीनाथ, अमरनाथ पर जायेंगे तो पत्थर की बैठ पूजा करेंगे। शिव के मन्दिर में भी जाते हैं परन्तु यह किसको पता ही नहीं कि यह बाप है। इसको कहा जाता है अन्धश्रद्धा। कोई जानते ही नहीं कि बाप कब आया, कैसे आया! अब तुम बच्चों को सब कुछ समझाया जाता है। परन्तु तुम्हारे में भी कोई थोड़े हैं जो अच्छे सयाने, वफादार, फरमानबरदार बच्चे हैं, जिनमें भूतों का प्रवेश नहीं है। भूतों की प्रवेशता वाले बड़ा तंग करते हैं। बहुत डिससर्विस करते हैं तो पद भी नीच मिल पड़ता है। पुण्य आत्मा बनने के बदले और ही पाप आत्मा बन पड़ते हैं। एक तो देह-अभिमान है। दूसरा फिर और विकार भी आ जाते हैं। लोभ का भूत आ जाता है। दिल होती रहेगी यह रबड़ी, मलाई खायें। यह शुरू से चलता आया है। अभी तो अवस्था परिपक्व बनाना है। लोभ का भूत भी पद भ्रष्ट कर देता है। आधाकल्प इन भूतों ने हैरान किया है। जो कहते हैं हम पुण्य आत्मा बनते और बनाते हैं, वह खुद ही पाप आत्मा बन पड़ते हैं और दूसरों को भी बनाने लग जाते हैं। नाम बदनाम कर देते हैं। अगर तुम्हारे में ही क्रोध का भूत है, तो तुम दूसरों का फिर कैसे निकालेंगे। कोई देह-अभिमान की उल्टी चलन देखो तो रिपोर्ट करो। धर्मराज के पास तो रजिस्टर रहता है फिर सजा भोगने के समय तुमको सब साक्षात्कार करायेंगे कि तुमने इन भूतों के वश बहुतों को तंग किया है। कई बच्चे क्रोध की अग्नि में जल मरते हैं। आत्मा बिल्कुल काली बन जाती है। डिससर्विस करते तो बाबा बुद्धि का ताला बन्द कर देते हैं। उनसे फिर कोई सर्विस हो न सके। अन्त में बाबा सब साक्षात्कार करायेंगे फिर बहुत परेशान होंगे इसलिए बच्चे ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए। बाबा कह देते हैं अगर उल्टी चलन चलते हैं तो रिपोर्ट करो। बाबा समझ जाते हैं - देह-अभिमान के कारण यह दास दासी जाकर बनेंगे। प्रजा में भी कम पद पायेंगे। बाबा तुम बच्चों को ज्ञान श्रृंगार कराते हैं, फिर भी सुधरते नहीं। इस समय ही परमपिता परमात्मा आकर ज्ञान का श्रृंगार कराए सतयुग के महाराजा महारानी बनाते हैं। इसमें सहनशीलता बड़ी अच्छी चाहिए। देह के ऊपर टू मच मोह नहीं होना चाहिए। योगबल से काम लेना है। बाबा भी बूढ़ा है, परन्तु योग में खड़ा है। खांसी आदि होती है फिर भी सर्विस पर रहते हैं। बुद्धि की कितनी सर्विस करनी होती है। इतने बच्चों को सम्भालना, मेहमानों के लिए प्रबन्ध रखना - कितना बोझा रहता है। ख्यालात भी चलती हैं। अगर कोई बच्चे की बदचलन होगी तो नाम बदनाम करायेंगे। कहेंगे यह ऐसे ब्रह्माकुमार कुमारी हैं! तो नाम ब्रह्मा का हुआ ना इसलिए कहा जाता है गुरू का निंदक.. है सतगुरू के लिए। इन कलियुगी गुरूओं ने फिर अपने लिए बता दिया है इसलिए मनुष्य उनसे डरते हैं कि कहाँ गुरू जी श्राप न दे देवें। यहाँ कोई ऐसी बात नहीं। अपनी चलन से अपने ऊपर बद-दुआ करते हैं। बच्चों को अपने भविष्य का ख्याल रखना चाहिए, अब पुरुषार्थ नहीं किया तो कल्प-कल्पान्तर यही हाल होगा। बाप कितना अच्छी रीति समझाते हैं फिर भी कई हैं जो कालापन छोड़ते ही नहीं, फिर टूट पड़ते हैं अथवा मरकर जहनुम में गिर जाते हैं। पढ़ाई छोड़ देते हैं। कोई तो बच्चे अच्छे चलते हैं। कोई तो ईश्वरीय जन्म लेकर 8-10 वर्ष के बाद भी मर पड़ते हैं अथवा फारकती दे देते हैं। लौकिक बाप भी सपूत बच्चों को देख खुश होते हैं। फिर भी नम्बरवार तो हैं ना! कोई-कोई सेन्टर्स पर भी तंग करते हैं। बड़े कांटे बन जाते हैं। घर के बनकर फिर निंदा कराते हैं तो महान पाप आत्मा बन जाते हैं इसलिए बाबा समझाते रहते हैं तो यहाँ तुम आये हो बेहद के बाप से सुख का वर्सा लेने, तो खामियां सब निकालनी चाहिए। स्कूल में पास होने वाले स्टूडेन्ट शर्त रखते हैं कि हम 80 मार्क्स से पास होंगे, 90 मार्क्स से पास होंगे फिर जब पास होते हैं तो खुशी में एक दो को तारें करते हैं। यह है बेहद की पढ़ाई। सूर्यवंशी बनेंगे या चन्द्रवंशी, वह भी मालूम पड़ जाता है। चन्द्रवंशी राजा रानी जब बनते हैं तो उनके आगे सूर्यवंशी जैसे सेकेण्ड नम्बर में हो जाते हैं। राम सीता का जब राज्य चलता है तो लक्ष्मी-नारायण छोटे हो जाते हैं। सूर्यवंशी नाम ही खत्म हो जाता है। यह नॉलेज बड़ी रमणीक है। धारणा अच्छी उनको होगी जो श्रीमत पर चलेंगे, वही फिर ऊंच पद पा सकेंगे। शिवबाबा का भक्ति मार्ग में भी पार्ट है और ज्ञान मार्ग में भी पार्ट है। शंकर का काम है सिर्फ विनाश का, उनका क्या वर्णन करेंगे। शिवबाबा का और ब्रह्मा बाबा का तो बहुत वर्णन है। 84 के चक्र में सबसे नम्बरवन पार्ट है बाबा का। उन्होंने फिर शिव शंकर को मिला दिया है। शिवबाबा का तो सबसे बड़ा पार्ट है, सभी बच्चों को सुखी करना, कितनी मेहनत का काम है। फिर आराम करते हैं। इनका (ब्रह्मा का) तो 84 जन्मों का पार्ट है। इस्लामी, बौद्धी आदि तो बाद में आते हैं। वह कोई आलराउन्ड पार्ट नहीं बजाते। आलराउन्ड पार्ट वालों को सुख कितना है! हम ही स्वर्ग के मालिक बन जाते हैं। भारत स्वर्ग कहलाता है। खुशी कितनी होती है, हम अपने लिए स्वर्ग का राज्य स्थापन कर रहे हैं। औरों को भी समझाना है जो वह आकर अपनी जीवन बना लें। तुम आये हो परमपिता परमात्मा से स्वर्ग का वर्सा लेने। बुद्धि में अगर एम आब्जेक्ट नहीं होगी तो बाकी यहाँ बैठ क्या करेंगे। ब्राह्मण हैं ब्रह्मा के मुख वंशावली। बेहद का बाप, बेहद के बच्चे लेते हैं। कितने ढेर बच्चे हैं। ब्रह्मा का बनने बिगर शिवबाबा से वर्सा ले नहीं सकते। भारत श्रेष्ठाचारी था, वहाँ कोई भूत नहीं था। एक भी भूत है तो व्यभिचारी कहेंगे। भूतों को तो बिल्कुल भगाना है। बाबा को बहुत लिख भेजते हैं - बाबा काम का भूत आया परन्तु बच गये। बाबा कहते हैं बच्चे तूफान तो बहुत आयेंगे परन्तु कर्मेन्द्रियों से कोई कर्म नहीं करना, भूतों को भगाना है। नहीं तो सूर्यवंशी चन्द्रवंशी बन नहीं सकेंगे। ध्यान में जाना भी अच्छा नहीं है क्योंकि माया बहुत प्रवेश हो जाती है।
अच्छा❗

🏮मीठे मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का यादप्यार और गुडमार्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।🙏🏼

❇धारणा के लिए मुख्य सार:-

💠1) कर्मेन्द्रियों से कोई भी विकर्म नहीं करना है। ऐसी कोई चलन नहीं चलनी है जिससे अनेकों की बद-दुआयें निकलें। अपने भविष्य का ख्याल रख पुण्य कर्म करने हैं।

💠2) अन्दर जो भी कालापन है, देह-अभिमान के कारण भूतों की प्रवेशता है, उन्हें निकाल देना है। ज्ञान से अपना श्रृंगार कर सपूत बच्चा बनना है।

✳वरदान:-
ब्रह्मा बाप के प्यार का प्रैक्टिकल सबूत देने वाले सपूत और समान भव❗

👳🏻‍♀यदि कहते हो कि ब्रह्मा बाप से हमारा बहुत प्यार है तो प्यार की निशानी है जिससे बाप का प्यार रहा उससे प्यार हो। जो भी कर्म करो, कर्म के पहले, बोल के पहले, संकल्प के पहले चेक करो कि यह ब्रह्मा बाप को प्रिय है? ब्रह्मा बाप की विशेषता विशेष यही रही-जो सोचा वह किया, जो कहा वह किया। आपोजीशन होते भी सदा अपनी पोजीशन पर सेट रहे, तो प्यार का प्रैक्टिकल सबूत देना अर्थात् फालो फादर कर सपूत और समान बनना।

♻स्लोगन:-
खुशनसीब आत्मा वह है जिसके संकल्प में भी दु:ख की लहर नहीं आती।

💓 से ॐ शान्ति 🌹

🏮💫✨✨⭐🌟⭐🌟⭐🌟🙎🏻‍♂

28-03-17 प्रात:मुरली ओम शान्ति “बापदादा” मधुबन

28-03-17 प्रात:मुरली ओम शान्ति “बापदादा” मधुबन

“मीठे बच्चे - इस पुरानी देह का भान भूलो, इससे ममत्व मिटाओ तो तुम्हें फर्स्ट क्लास शरीर मिल जायेगा, यह शरीर तो खत्म हुआ ही पड़ा है''





प्रश्नः- इस ड्रामा का अटल नियम कौन सा है, जिसे मनुष्य नहीं जानते हैं?
उत्तर:- जब ज्ञान है तो भक्ति नहीं और जब भक्ति है तो ज्ञान नहीं। जब पावन दुनिया है तो कोई भी पतित नहीं और जब पतित दुनिया है तो कोई भी पावन नहीं.. यह है ड्रामा का अटल नियम, जिसको मनुष्य नहीं जानते हैं।

प्रश्नः-सच्ची काशी कलवट खाना किसे कहेंगे?

उत्तर:- अन्त में किसी की भी याद न आये। एक बाप की ही याद रहे, यह है सच्ची काशी कलवट खाना। काशी कलवट खाना अर्थात् पास विद् ऑनर हो जाना जिसमें जरा भी सजा न खानी पड़े।गीत:-दर पर आये हैं कसम ले..
ओम् शान्ति।

बाप बच्चों को समझाते हैं क्योंकि बच्चों ने बाप को अपना बनाया है और बाप ने बच्चों को अपना बनाया है क्योंकि दु:खधाम से छुड़ाए शान्तिधाम और सुखधाम में ले जाना है। अभी तुम सुखधाम में जाने के लिए लायक बन रहे हो। पतित मनुष्य कोई पावन दुनिया में नहीं जा सकते। कायदा ही नहीं है। यह कायदा भी तुम बच्चे ही जानते हो। मनुष्य तो इस समय पतित विकारी हैं। जैसे तुम पतित थे, अब तुम सब आदतें मिटाए सर्वगुण सम्पन्न देवी-देवता बन रहे हो। गीत में कहा - हम जीते जी मरने अथवा आपका बनने आये हैं फिर आप जो हमको मत देंगे क्योंकि आपकी मत तो सर्वोत्तम है। और जो भी अनेक मतें हैं वह हैं आसुरी। इतना समय तो हमको भी पता नहीं था कि हम कोई आसुरी मत पर चल रहे हैं। न दुनिया वाले समझते हैं कि हम ईश्वरीय मत पर नहीं चल रहे हैं। रावण मत पर हैं। बाबा कहते हैं बच्चे आधाकल्प से तुम रावण मत पर चलते आये हो। वह है भक्ति मार्ग रावण राज्य। कहते हैं रामराज्य ज्ञान काण्ड, रावणराज्य भक्ति काण्ड। तो ज्ञान, भक्ति और वैराग्य। किससे वैराग्य? भक्ति से और पुरानी दुनिया से वैराग्य। ज्ञान दिन, भक्ति रात। रात के बाद दिन आता है। वैराग्य है भक्ति से और पुरानी दुनिया से। यह है बेहद का राइटियस वैराग्य। सन्यासियों का वैराग्य अलग है। वह सिर्फ घरबार से वैराग्य करते हैं। वह भी ड्रामा में नूँध है। हद का वैराग्य अथवा प्रवृत्ति का सन्यास। बाप समझाते हैं - तुम बेहद का सन्यास कैसे करो। तुम आत्मा हो, भक्ति में न आत्मा का ज्ञान, न परमात्मा का ज्ञान रहता है। हम आत्मा क्या हैं, कहाँ से आये हैं, क्या पार्ट बजाना है, कुछ भी नहीं जानते। सतयुग में सिर्फ आत्मा का ज्ञान है। हम आत्मा एक शरीर छोड़ दूसरा लेते हैं। परमात्मा के ज्ञान की वहाँ दरकार नहीं, इसलिए परमात्मा को याद नहीं करते। यह ड्रामा ऐसा बना हुआ है। बाप है नॉलेजफुल। सृष्टि चक्र के आदि-मध्य-अन्त का नॉलेज बाप के पास ही है। बाप ने तुमको आत्मा परमात्मा का ज्ञान दिया है। तुम कोई से भी पूछो आत्मा का रूप क्या है? कहेंगे वह ज्योति स्वरूप है। परन्तु वह चीज़ क्या है कुछ भी नहीं जानते। तुम अब जानते हो आत्मा बिल्कुल छोटी बिन्दी स्टॉर है। बाबा भी स्टॉर मिसल है। परन्तु उनकी महिमा बहुत है। अब बाप सम्मुख बैठ समझाते हैं कि तुम मुक्ति-जीवनमुक्ति कैसे पा सकते हो। श्रीमत पर चलने से तुम ऊंच पद पा सकते हो। लोग दान-पुण्य, यज्ञ आदि करते हैं। समझते हैं भगवान रहम करके हमको यहाँ से ले जायेंगे। पता नहीं किसी न किसी रूप में मिल जायेगा। पूछो कब मिलेगा? तो कहेंगे अभी बहुत समय पड़ा है, अन्त में मिलेगा। मनुष्य बिल्कुल अन्धियारे में हैं। तुम अभी सोझरे में हो। तुम अब पतितों को पावन बनाने के निमित्त बने हो - गुप्त रूप में। तुम्हें बहुत शान्ति से काम लेना है। ऐसा प्यार से समझाओ जो मनुष्य से देवता अथवा कौड़ी से हीरे मिसल चुटकी में बन जायें। अब बाप कहते हैं कल्प कल्प मुझे आकर तुम बच्चों की सेवा में उपस्थित होना है। यह सृष्टि चक्र कैसे चलता है, वह समझाना है। वहाँ देवतायें बहुत मौज में रहते हैं। बाबा का वर्सा मिला हुआ है। कोई चिंता वा फिकर की बात नहीं। गाया जाता है गार्डन ऑफ अल्लाह। वहाँ हीरे जवाहरों के महल थे, बहुत धनवान थे। इस समय बाबा तुमको बहुत धनवान बना रहे हैं - ज्ञान रत्नों से। फिर तुमको शरीर भी फर्स्टक्लास मिलेगा। अब बाबा कहते हैं देह-अभिमान छोड़ देही-अभिमानी बनो। यह देह और देह के सम्बन्ध आदि जो भी हैं सब मटेरियल हैं। तुम अपने को आत्मा निश्चय करो, 84 जन्मों का ज्ञान बुद्धि में है। अब नाटक पूरा होता है, अब चलो अपने घर। बुद्धि में यही रहे कि बस अब इस मटेरियल को छोड़ा कि छोड़ा, तब तो बुद्धियोग बाप के साथ रहे और विकर्म विनाश हों। गृहस्थ व्यवहार में कमल फूल समान रहना है। उपराम होकर रहो। वानप्रस्थी घर बार से किनारा कर साधुओं के पास जाकर बैठ जाते हैं। परन्तु यह ज्ञान नहीं कि हमको मिलना क्या है। वास्तव में ममत्व तब मिटता है जब प्राप्ति का भी मालूम हो। अन्त समय बाल बच्चे याद न आयें, इसलिए किनारा कर देते हैं। यहाँ तुम जानते हो इस पुरानी दुनिया से ममत्व मिटाने से हम विश्व के मालिक बन जायेंगे। यहाँ आमदनी बहुत भारी है। बाकी जो कुछ करते हैं - अल्पकाल सुख के लिए पढ़ते हैं। भक्ति करते हैं अल्पकाल सुख के लिए। मीरा को साक्षात्कार हुआ परन्तु राज्य तो नहीं लिया।

तुम जानते हो बाबा की मत पर चलने से भारी इनाम मिलता है। प्युरिटी, पीस, प्रॉसपर्टी स्थापन करने लिए तुमको कितनी प्राइज़ मिलती है। बाप कहते हैं अब देह का भान उड़ाते रहो। हम आपको सतयुग में फर्स्टक्लास देह और देह के सम्बन्धी देंगे। वहाँ दु:ख का नाम निशान नहीं, इसलिए अब मेरी मत पर एक्यूरेट चलो। मम्मा बाबा चलते हैं इसलिए पहली बादशाही उन्हों को ही मिलती है। इस समय ज्ञान ज्ञानेश्वरी बनते हैं, सतयुग में राज राजेश्वरी बनते हैं। जब ईश्वर के ज्ञान से तुम राजाओं का राजा बन जाते हो फिर वहाँ यह ज्ञान नहीं रहता है। यह ज्ञान तुमको अभी है। देह का भान अब तोड़ना है। मेरी स्त्री, मेरा बच्चा यह सब भूलना है। यह सब मरे पड़े हैं। हमारा शरीर भी मरा पड़ा है। हमको तो बाप के पास जाना है। इस समय आत्मा का भी ज्ञान किसको नहीं है। आत्मा का ज्ञान सतयुग में रहता है। सो भी अन्त के समय जब शरीर बूढ़ा होता है तब आत्मा कहती है - अब मेरा शरीर बूढ़ा हुआ है, अब मुझे नया लेना है। पहले तुमको मुक्तिधाम जाना है। सतयुग में ऐसे नहीं कहेंगे कि घर जाना है। नहीं। घर लौटने का समय यह है। यहाँ सम्मुख कितना ठोक-ठोक कर तुम्हारी बुद्धि में बि"ाते हैं। सम्मुख सुनने और मुरली पढ़ने में रात दिन का फर्क है। आत्मा को अब पहचान मिली है, उसको ज्ञान के चक्षु कहा जाता है। कितनी विशाल बुद्धि चाहिए। छोटी स्टार मिसल आत्मा में कितना पार्ट भरा हुआ है। अब बाबा के पिछाड़ी हम भी भागेंगे। शरीर तो सबके खत्म होने हैं। वर्ल्ड की हिस्ट्री-जॉग्राफी को फिर रिपीट होना है। घरबार को छोड़ना नहीं है। सिर्फ ममत्व मिटाना है और पवित्र बनना है। किसको भी दु:ख नहीं दो। पहले ज्ञान का मंथन करो फिर सबको प्रेम से ज्ञान सुनाओ। शिवबाबा तो विचार सागर मंथन नहीं करते। यह करते हैं बच्चों के लिए। फिर भी ऐसे समझो कि शिवबाबा समझाते हैं। इनको यह नहीं रहता है कि मैं सुनाता हूँ। शिवबाबा सुनाते हैं। इसे निरहंकारीपना कहा जाता है। याद एक शिवबाबा को करना है। बाप जो विचार सागर मंथन करते हैं, वह सुनाते हैं। अभी बच्चे भी फालो करें। जितना हो सके अपने साथ बातें करते रहो, रात्रि को जागकर भी ख्याल करना चाहिए। सोये हुए नहीं, उठकर बैठना चाहिए। हम आत्मा कितनी छोटी बिन्दी हैं। बाबा ने कितना ज्ञान समझाया है - कमाल है सुख देने वाले बाप की! बाप कहते हैं नींद को जीतने वाले बच्चे और सभी देह सहित देह के मित्र-सम्बन्धियों आदि को भूलना है। यह सब कुछ खत्म होना है। हमको बाबा से ही वर्सा लेना है और सबसे ममत्व मिटाकर गृहस्थ व्यवहार में रहते पवित्र रहना है। शरीर छूटे तो कोई भी आसक्ति न रहे। अब सच्चा-सच्चा काशी कलवट भी खाना है। खुद काशीनाथ शिवबाबा कहते हैं हम, तुम सबको लेने आये हैं। काशी कलवट अब खाना ही पड़ेगा। नेचुरल कैलेमिटीज़ भी अभी आने वाली हैं। उस समय तुमको भी याद में रहना है। वह भी याद में रह कुएं में कूदते थे। परन्तु कुएं में कूदने से कुछ होता नहीं है। यहाँ तो तुमको ऐसा बनना है जो सज़ा न खानी पड़े। नहीं तो इतना पद पा नहीं सकेंगे। बाबा की याद से ही विकर्म विनाश होते हैं। साथ-साथ यह ज्ञान है कि हम फिर 84 का चक्र लगायेंगे। इस नॉलेज को धारण करने से हम चक्रवर्ती राजा बनेंगे। कोई भी विकर्म नहीं करना है। कुछ भी पूछना हो तो बाबा से राय पूछ सकते हो। सर्जन तो मैं एक ही हूँ ना। चाहे सम्मुख पूछो, चाहे चिट्ठी में पूछो, बाबा रास्ता बतायेंगे। बाबा कितना छोटा स्टॉर है और महिमा कितनी भारी है। कर्तव्य किया है तब ही तो महिमा गाते हैं। ईश्वर ही सबके सद्गति दाता हैं, इनको भी ज्ञान देने वाला वह परमपिता परमात्मा ज्ञान का सागर है।

बाबा कहते हैं - बच्चे, एक बाबा को याद करो और अति मीठा बनना है। शिवबाबा कितना मीठा है। प्यार से सबको समझाते रहते हैं। बाबा प्यार का सागर है तो जरूर प्यार ही करेंगे। बाप कहते हैं मीठे मीठे बच्चे, किसको भी मन्सा-वाचा-कर्मणा दु:ख नहीं दो। भल तुमसे किसकी दुश्मनी हो, तो भी तुम्हारी बुद्धि में दु:ख देने का ख्याल न आये। सबको सुख की ही बात बतानी है। अन्दर किसके लिए बुखार नहीं रखना है। देखो, वह शंकराचार्य आदि को कितने बड़े बड़े चांदी के सिंहासन पर बिठाते हैं। यहाँ शिवबाबा जो तुमको कौड़ी से हीरे जैसा बनाते हैं, उनका तो हीरों का सिंहासन होना चाहिए, परन्तु शिवबाबा कहते हैं मैं पतित शरीर और पतित दुनिया में आता हूँ। देखो, बाबा ने कुर्सी कैसी ली है। अपने रहने लिए भी कुछ मांगते नहीं। जहाँ भी रहा लो। गाते भी हैं गोदरी में करतार देखा.. भगवान आकर पुरानी गोदरी में बैठे हैं। अब बाप गोल्डन एजड विश्व का मालिक बनाने आया है। कहते हैं मुझे इस पतित दुनिया में 3 पैर पृथ्वी के भी नहीं मिलते। विश्व का मालिक भी तुम ही बनते हो। मेरा ड्रामा में पार्ट ही यह है। भक्ति मार्ग में भी मुझे सुख देना है। माया बहुत दु:खी बनाती है। बाप दु:ख से लिबरेट कर शान्तिधाम और सुखधाम में ले जाते हैं। इस खेल को ही कोई नहीं जानते। इस समय एक है भक्ति का पाम्प, दूसरा है माया का पाम्प। साइंस से देखो क्या-क्या बना दिया है। मनुष्य समझते हैं हम स्वर्ग में बैठे हैं। बाप कहते हैं यह साइंस का पाम्प है। यह सब गये कि गये। यह इतने सब बड़े-बड़े मकान आदि सब गिरेंगे, फिर यह साइंस सतयुग में तुमको सुख के काम में आयेगी। इस साइन्स से ही विनाश होगा। फिर इसी से ही बहुत सुख भोगेंगे। यह खेल है। तुम बच्चों को बहुत-बहुत मीठा बनना है। मम्मा बाबा कभी किसको दु:ख नहीं देते हैं। समझाते रहते हैं - बच्चे कभी आपस में लड़ो-झगड़ो नहीं। कहाँ भी मात-पिता की पत (इज्जत) नहीं गँवाना। इस मटेरियल जिस्मानी देह से ममत्व मिटाओ। एक बाबा को याद करो। सब कुछ खत्म होने की चीज़ है, अब हमको वापिस जाना है। बाबा को सर्विस में मदद करनी है। सच्चे-सच्चे सैलवेशन आर्मी तुम हो, खुदाई खिदमतगार, विश्व का बेड़ा जो डूबा हुआ है, उनको तुम पार करते हो। तुम जानते हो यह चक्र कैसे फिरता है। सवेरे 3-4 बजे उठकर बैठ चिंतन करो तो बहुत खुशी रहेगी और पक्के हो जायेंगे। रिवाइज नहीं करेंगे तो माया भुला देगी। मंथन करो आज बाबा ने क्या समझाया! एकान्त में बैठ विचार सागर मंथन करना चाहिए। यहाँ भी एकान्त अच्छी है। अच्छा !

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का यादप्यार और गुडमार्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।

धारणा के लिए मुख्य सार:-

1) मन्सा-वाचा-कर्मणा किसी को भी दु:ख नहीं देना है। किसी की बात दिल में नहीं रखनी है। बाप समान प्यार का सागर बनना है।

2) एकान्त में बैठ विचार सागर मंथन करना है। मंथन कर फिर प्रेम से समझाना है। बाबा की सर्विस में मददगार बनना है।

वरदान:- स्नेह की उड़ान द्वारा समीपता का अनुभव करने वाले पास विद आनर भव

स्नेह की शक्ति से सभी बच्चे आगे बढ़ते जा रहे हैं। स्नेह की उड़ान तन से, मन से वा दिल से बाप के समीप लाती है। ज्ञान, योग, धारणा में यथाशक्ति नम्बरवार हैं लेकिन स्नेह में हर एक नम्बरवन हैं। स्नेह में सभी पास हैं। स्नेह का अर्थ ही है पास रहना और पास होना वा हर परिस्थिति को सहज ही पास कर लेना। ऐसे पास रहने वाले ही पास विद आनर बनते हैं।

स्लोगन:-माया और प्रकृति के तूफानों में सेफ रहना है तो दिलतख्तनशीन बन जाओ।

Shri Narendra Modi's Visit to Brahma Kumaris

27-03-17 प्रात:मुरली ओम शान्ति “बापदादा” मधुबन

27-03-17 प्रात:मुरली ओम शान्ति “बापदादा” मधुबन

“मीठे बच्चे - एक बाप से सच्चा-सच्चा लव रखो, उनकी मत पर चलो तो बाकी सब मित्र सम्बन्धियों आदि से ममत्व टूट जायेगा''


प्रश्नः- बाप के सिवाए कौन से शब्द कोई भी मनुष्य बोल नहीं सकता है?

उत्तर:- मैं तुम आत्माओं का बाप तुम्हें पढ़ाने आया हूँ, मैं तुम्हें अपने साथ वापिस ले जाऊंगा। ऐसे शब्द बोलने की ताकत बाप के सिवाए किसी भी मनुष्य में नहीं। तुम्हें निश्चय है - यह नया ज्ञान नई विश्व के लिए है, जो स्वयं रूहानी बाप हमें पढ़ाते हैं, हम गॉडली स्टूडेन्ट हैं।

गीत:-भोलेनाथ से निराला....
ओम् शान्ति।

बच्चों को देने वाला हमेशा बाप होता है। एक बाप होता है हद का, जो अपने 5-8 बच्चों को वर्सा देता है। बेहद का बाप बेहद का वर्सा देते हैं। वह सबका एक ही बाप है। लौकिक बाप तो बहुत हैं। अनेक बच्चे होते हैं, यह है सब बच्चों का बाप। ब्रह्मा, विष्णु, शंकर को भी बाप नहीं कहेंगे। शंकर का कार्य ही अलग है। वह देने वाला नहीं है। एक ही निराकार बाप है जिससे वर्सा मिलता है। वह है परमपिता, मूलवतन में परे ते परे रहने वाला। समझाने की बड़ी युक्तियां चाहिए, मीठी जबान भी चाहिए। काम महाशत्रु है - इन पर जीत पानी है। अब कन्यायें तो स्वतत्र हैं। ऐसे बहुत मनुष्य होते हैं जो ब्रह्मचर्य में रहना पसन्द करते हैं। विकारी कुटुम्ब परिवार में नहीं जाना चाहते हैं तो ऐसे रह जाते हैं, मना नहीं है। कन्याओं का कन्हैया बाप तो मशहूर है। कृष्ण कोई कन्याओं का बाप नहीं है। यह तो ब्रह्माकुमारियां हैं। कृष्ण कुमारियां होती नहीं। कृष्ण को प्रजापिता नहीं कहते। यह कन्यायें, मातायें हैं जिनको सहन करना पड़ता है। परन्तु दिल साफ होनी चाहिए। बुद्धि का योग एक बाप से अच्छी रीति जुटा हुआ रहे तब अनेकों से टूट सकता है। पक्का निश्चय हो कि हमको एक बाप का बनना है। उनकी मत पर चलना है। बाबा ने समझाया है कि तुम अपने पति को भी समझाओ कि अब कृष्णपुरी स्थापन हो रही है। कंसपुरी के विनाश की तैयारी हो रही है। अगर कृष्णपुरी में चलना है तो विकारों को छोड़ना पड़ेगा। कृष्णपुरी में चलने के लिए सम्पूर्ण निर्विकारी बनना है। अभी तुम्हें मेरा भी और अपना भी कल्याण करना है और हम तुम दोनों ही एक भगवान के बच्चे हैं। तुम भी कहते हो भगवान हमारा बाप है, हम तो आपस में भाई बहन ठहरे। अब विकार में जा नहीं सकते। भारत पवित्र था तो सब सुखी थे, अभी तो दु:खी हैं। नर्क में गोते खाते रहते हैं। बाप कहते हैं दोनों हाथ, हाथ में दे पवित्र बन स्वर्ग में चलो। अभी भला हम क्यों 21 जन्मों का वर्सा गंवायें। रोज़ समझाने से हड्डी नर्म हो जायेगी। कन्यायें तो स्वतत्र हैं, सिर्फ उनका संग खराब न हो। यह अपवित्र, भ्रष्टाचारी दुनिया खत्म होनी है। बाप कहते हैं - पवित्र बनो तो पवित्र दुनिया का मालिक बन जायेंगे। ऐसी युक्ति से समझाना है, विष्टा के कीड़े हैं तो उन्हें भूँ भूँ कर आप समान बनाना है। शक्ति सेना में शक्ति भी चाहिए ना! बच्चों आदि को तो सम्भालना ही है। बाकी मोह नहीं लटकाना है। बुद्धि का योग एक से ही रहे। यह सब चाचा, मामा, काका आदि ड्रामा के एक्टर्स हैं। अब खेल पूरा होता है, वापिस जाना है। विकर्मो का हिसाब-किताब चुक्तू करना है। इस पुरानी दुनिया से दिल हटाना है। एक बाप को याद करना है। बाप कहते हैं श्रीमत पर चलेंगे तो स्वर्ग की बादशाही पायेंगे। श्रीमत है भगवान की। राजयोग से बरोबर राजाओं का राजा बनते हैं। यह मृत्युलोक तो अब खत्म होना है। तो क्यों न बाप से 21 जन्मों का पूरा वर्सा ले लेवें। स्टूडेन्ट समझते हैं - यदि हम अच्छी रीति पढ़ेंगे तो अच्छे नम्बर में पास होंगे। यदि यहाँ अच्छे नम्बर में पास होंगे तो वहाँ स्वर्ग में ऊंच पद पायेंगे। बनना तो प्रिन्स-प्रिन्सेज चाहिए। सब तो नहीं बनेंगे। प्रजा तो ढेरों की ढेर बनती जाती है। प्रदर्शनी से धीरे-धीरे बहुत प्रभाव निकलता जायेगा।

तुम जानते हो जो एक्ट चलता आया है वह 5 हजार वर्ष पहले भी चला था। बाप कहते हैं मैं भी ड्रामा के बंधन में बांधा हुआ हूँ। पार्ट बिगर मैं कुछ नहीं कर सकता। ऐसे नहीं कि स्वदर्शन चक्र से किसका सिर काट दूँ। स्वदर्शन चक्र का अर्थ भी तुम बच्चों को समझाया जाता है। शास्त्रों में तो ढेर कथायें लिख दी हैं। स्व-दर्शन अर्थात् सृष्टि के आदि मध्य अन्त को जानना। स्व अर्थात् आत्मा को दर्शन हुआ - सृष्टि चक्र का कि बरोबर हम 84 का चक्र लगाते हैं। सूर्यवंशी, चन्द्रवंशी ... अब चक्र पूरा हुआ। फिर नया चक्र फिरेगा। भारत का ही यह चक्र है। आदि से अन्त तक भारतवासियों का पार्ट है। भारत के दो युग पूरे होते हैं। तो जैसे आधी दुनिया पूरी हुई, उसको ही पैराडाइज भी कहते हैं। बाकी और धर्म तो आते ही बाद में हैं। बोलो, तुम्हारे पहले यह स्वर्ग था, नई दुनिया थी, अब पुरानी दुनिया है। तुम जानते हो आदि में हैं सूर्यवंशी, चन्द्रवंशी। वह राजधानी पूरी होती है तो मध्य होता है। नई और पुरानी का बीच। पहले आधाकल्प भारत ही था। नाटक सारा हमारे ऊपर ही बना हुआ है। हम सो श्रेष्ठाचारी डबल सिरताज राजायें थे। हम सो भ्रष्टाचारी बने, पूज्य सो पुजारी और कोई ऐसी बात कह न सके। कितनी सहज बात है समझाने की। यह रूहानी नॉलेज सुप्रीम रूह बच्चों को दे रहे हैं। तुम जानते हो हम आत्माओं को बाप ज्ञान दे रहे हैं। बाप कहते हैं मैं आत्माओं को पढ़ाता हूँ। आत्माओं को साथ ले जाऊंगा और कोई को ऐसा कहने की ताकत नहीं। भल अपने को ब्रह्मा या ब्रह्माकुमार कुमारी कहलावें। कुछ यहाँ का ज्ञान भी कॉपी कर लें परन्तु वह चल न सके। सच फिर भी सच होता है, सच कभी छिप न सके। पिछाड़ी में जरूर कहेंगे - अहो प्रभू आप जो बताते हो वह सच है, बाकी सब झूठ है। परमपिता परमात्मा है ही ट्रूथ। वह निराकार है। शिव रात्रि का भी अर्थ नहीं समझते हैं। अगर कृष्ण के तन में आये तो कहे कि मैं कृष्ण के तन में आकर तुमको ज्ञान देता हूँ, यह भी हो नहीं सकता। यह नॉलेज है इसमें अच्छी तरह अटेन्शन देना है। हम गॉडली स्टूडेन्ट हैं, यह बुद्धि में नहीं है तो बुद्धि में कुछ भी बैठेगा नहीं। तुम्हारे बहुत जन्मों के अन्त का यह अन्तिम जन्म है। यह मृत्युलोक अब खत्म होना है। तो मैं आया हूँ अब अमरपुरी का मालिक बनाने। सत्य नारायण की कथा अर्थात् नर से नारायण बनने की नॉलेज, कथा नहीं। कथा पुरानी, प्राचीन को कहा जाता है। यह नॉलेज है। एम ऑब्जेक्ट भी बताते हैं। यह कॉलेज भी ठहरा। हिस्ट्री, जॉग्राफी भी पुरानी कथा हुई। फलाना-फलाना राज्य करता था। अब बाप कहते हैं मेरा भी ड्रामा में पार्ट है। ब्रह्मा द्वारा स्थापना, शंकर द्वारा विनाश। उन्हों को यह बाम्ब्स आदि तो बनाने ही हैं विनाश के लिए। यादव, कौरव, पाण्डव क्या करत भये। शास्त्रों में तो उल्टा-सुल्टा लिख दिया है। यादवों के लिए ठीक लिखा है कि अपने कुल का विनाश स्वयं ही किया। बाकी पाण्डवों, कौरवों की हिंसक युद्ध दिखलाई है। यह तो हुई नहीं है। तुम्हारे साथ है परमपिता परमात्मा। वह है मुख्य पण्डा और गाइड है, पतित-पावन भी है, लिबरेटर भी है। रावणराज्य से छुड़ाकर रामराज्य में ले चल रहे हैं। बाप कहते हैं यह रावण राज्य खत्म हो, मुर्दाबाद हो फिर पावन श्रेष्ठाचारी सतयुगी राज्य शुरू हो रहा है। यह तुम बच्चे ही जानते हो और किसको समझा भी सकते हो और कोई जान नहीं सकते। भक्तिमार्ग के शास्त्र तो बहुत जानते हैं। समझते हैं भक्ति से भगवान को पाना है। आधाकल्प भक्ति मार्ग। भक्ति के अन्त में ज्ञान सागर आकर ज्ञान का इन्जेक्शन लगायेंगे। तुम बच्चों की पतित-पावन गॉड फादरली स्टूडेन्ट लाइफ है। पतित-पावन माना सतगुरू। ओ गॉड फादर माना परमपिता परमात्मा और वह फिर शिक्षक रूप में राजयोग सिखलाते हैं। कितनी सहज बात है। पहले पतित-पावन जरूर लिखना चाहिए। गुरू सबसे तीखा होता है। समझते हैं गुरू सद्गति देते हैं, दुर्गति से छुड़ाते हैं। बाप कितना अच्छी रीति समझाते हैं। परन्तु यह किसकी बुद्धि में नहीं बैठता कि भगवान के हम बच्चे हैं तो जरूर वर्सा मिलना चाहिए। बाप कहते हैं बच्चे तुम रावण पर जीत पहनो तो जगतजीत बन जायेंगे। श्रीमत पर चलना है। जैसे बाप मीठा है, वैसे बच्चों को भी मीठा बनना है। युक्ति से समझाना है, आगे चलकर समझेंगे। तुम पर भी विश्वास करेंगे। देखेंगे, लड़ाई तो लग गई है, क्यों न बाप से वर्सा ले लेवें। ऐसी लड़ाई आदि के समय विकार की बात याद नहीं रहती। ऐसे कोई नहीं कहेंगे कि विनाश होने से पहले विष की टेस्ट तो ले लेवें। उस समय अपनी सम्भाल की जाती है। जन्म-जन्मान्तर से यह काम कटारी चलाने से तुम्हारी यह हालत हो गई है, दु:खी हो गये हैं। पवित्रता में ही सुख है। सन्यासी पवित्र हैं तब तो पूजे जाते हैं। परन्तु इस समय दुनिया में ठगी बहुत लगी पड़ी है। धनी-धोणी तो कोई है नहीं। प्रजा का प्रजा पर राज्य है। स्वर्ग में लक्ष्मी-नारायण का कितना नम्बरवन राज्य था। भारत कौन कहलावे! यह सब भूल गये हैं। रुद्र माला है, फिर है विष्णु की माला। ब्राह्मणों की माला तो बन न सके क्योंकि नीचे ऊपर गिरते चढ़ते रहते हैं। आज 5-6 नम्बर में, कल देखो तो है ही नहीं। वर्से से भी, राजाई से भी खत्म हो जाते हैं। बाकी रहा प्रजा पद। यहाँ रहकर भी छोड़ देते तो प्रजा में भी अच्छा पद पा नहीं सकेंगे। विकर्म बड़े जोर से होते हैं। तुम्हें भगवान पढ़ाते हैं - कितनी वन्डरफुल बात है। नई दुनिया के लिए यह नया ज्ञान है। तुम नई विश्व के मालिक थे, अभी पुरानी विश्व में कौड़ी तुल्य हो। बाप कौड़ी तुल्य को फिर से हीरे तुल्य बनाते हैं। तुम कांटों से फूल बन रहे हो। अच्छा !

मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमार्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते।

धारणा के लिए मुख्य सार:-

1) किसी भी सम्बन्ध में मोह नहीं लटकाना है। अन्दर की सच्चाई सफाई से निर्बन्धन बनना है। विकर्मो का हिसाब चुक्तू करना है।

2) मीठी जबान और युक्तियुक्त बोल से सेवा करनी है। पुरुषार्थ कर अच्छे नम्बर से पास होना है।

वरदान:- बाप द्वारा मिले हुए वरदानों को समय पर कार्य में लगाकर फलीभूत बनाने वाले वरदानी मूर्त भव

बापदादा द्वारा जो भी वरदान मिलते हैं उन्हें समय पर कार्य में लगाओ तो वरदान कायम रहेंगे। वरदान के बीज को फलदायक बनाने के लिए उसे बार-बार स्मृति का पानी दो, वरदान के स्वरूप में स्थित होने की धूप दो। तो एक वरदान अनेक वरदानों को साथ में लायेगा और फल स्वरूप वरदानी मूर्त बन जायेंगे। जितना वरदानों को समय पर कार्य में लगायेंगे उतना वरदान और श्रेष्ठ स्वरूप दिखाता रहेगा।

स्लोगन:-अटेन्शन नेचरल हो तो टेन्शन स्वत: खत्म हो जायेगा।

(26/03/2017) Ms. Ravenna Tandon at 80th anniversary celebrations of the Brahma Kumaris









L. K. Advani at 80th anniversary celebrations of the Brahma Kumaris family on 26 march 2017







PM Narendra modi at the 80th anniversary celebrations of the Brahma Kuma...




26/03/17 Om Shanti Avyakt BapDada Madhuban 14/03/1982

26/03/17 Om Shanti Avyakt BapDada Madhuban 14/03/1982

BapDada’s news of this land and the lands abroad.


Today, BapDada went on a tour with the children. How long would it take BapDada to tour the whole world? He can chose how much time He takes to complete His tour; whether He does it in great detail or in essence. Today is the day to meet the double foreigners. Therefore, Baba is giving news of His travels. What did He see in the foreign lands and what did He see in this land?

Some time ago, there was a wave of a speciality of the foreign lands that came to Bharat. What was it? Just as people abroad used to remain constantly engrossed in the facilities of temporary happiness, so the people of Bharat too have used many foreign facilities to attain happiness. They have experienced and are still experiencing a lot of intoxication by using those foreign facilities that bring temporary happiness. The people of Bharat copied the use of the temporary facilities and, because of this copying, they have lost their originalpower. They stepped away from their spirituality and took the support of the foreign facilities of happiness. What did the foreign lands do? They did something very sensible. They attracted the real spiritual power of Bharat to their foreign lands. As a result of that, a great many followers from abroad are seen following anyone who is famous for having spiritual power or being a guru. Souls abroad are renouncing artificial facilities and are very much attracted to real things and to spirituality, whereas the people of Bharat have become engrossed in artificial facilities. They have discarded their own things and are moving towards things that don't belong to them, whereas souls abroad have a great desire for seeking, recognising and attaining real things.

Therefore, today, whilst BapDada was touring this land and the lands abroad, He saw on His tour what the people of Bharat were doing and what the people abroad were doing. Seeing the people of Bharat, BapDada felt mercy for the souls of the number one religion of the highest clan,who have forgotten their own special things and become so engrossed in adopting the things that the souls of a later religion have renounced. This is why, whilst sitting in the home of Bharat, they don’t even know the Father, the elevated Guest who has come to Bharat, the home, whereas souls abroad heard the message from far away, recognised the Father and have come here. Therefore, BapDada is seeing that the double foreigners have very sharp eyes of recognition. From far away, they have seen and have attained through their eyes of recognition and their experience. BapDada has mercy for the people of Bharat and especially the residents of Abu, because even though they are so close, they don't have eyes of recognition! Their eyes of recognition remain blind. Seeing such children, there would be mercy for them, would there not? So Baba was seeing the wonder of the double foreigners.

What else did Baba see? Nowadays, just as Bharat is poor, so, as the final moments come closer, there is less than plenty for the people abroad as well. When a tree is flourishing, it is covered with fruit or flowers, but, when it begins to dry up, all the fruit or flowers also begin to dry up. So, the fruit and flowers of the speciality of attainment of a land, through which people remain happy and in an atmosphere of peace, have also begun to dry up. Now, it is not so easy to get a job in the foreign lands. Did you ever hear of this problem abroad before? So, this too is a sign that the facilities of happiness and the fruit of peace are drying up. The main trunk of Bharat is drying up and it has begun to affect the main branches. The Christian religion is the last main branch. In the picture of the tree, which branch is of the Christian religion? Of the main branches that you show, this is the last one, is it not? Up to that branch, the attainment of plenty that was flourishing has now dried up. This is the sign of the state of decay of the whole tree. So, in the whole world, Baba saw that the fruit and flowers of temporary attainment have dried up. There are just two other things.

One is to cry out in the mind and through the lips and the other is to be compelled to continue to live in and run the country in whatever way is possible. To cry out (chillana) and to continue with the task (challana): these are the only two things left. Going along in great happiness has come to an end and all that is left is to keep going in whatever way possible. It has become like this abroad as well. So, what is this a sign of? For how long can one continue to do everything under compulsion? Now, what do you do with a world that is crying out? Give the wings of attainment to those who are doing everything under compulsion and make them fly. Who will be able to make them fly? Those who are in the flying stage themselves. So, are you in the flying stage? Are you in the flying stage or the stage of ascent? It shouldn't even be the stage of ascent; you now have to be in the flying stage. So, where have you reached? What do you double foreigners think? The majority of you are teacher-quality like the Father, are you not? A teacher means one who has the flying stage. You are like this, are you not? Achcha.

Today, Baba simply told you the news of His tour. Now, those of this land and abroad are very clearly seeing these practical signs. When something happens nowadays, they say it happened 100 years ago. Many unique things are happening, because all of these things will reveal the unique Father. The sound that emerges from everyone's mouth is: What will happen now? Everyone has this very clear question mark in their intellect. The words that will emerge now are: Whatever had to happen has happened. The Father has come. The question mark will finish and the full stop will be applied. Just as churning produces butter - first, there is a lot of movement and then the butter emerges - so, only after the fluctuation of the question mark will the butter of revelation emerge. The upheaval has started at a great speed. The butter of revelation will now be visible in all corners of the world. However, who is going to eat this butter? Are you ready to eat it? Everyone is invoking you angels. Achcha.

To those who enable souls who lack something to attain all attainments, to the great donors who donate to everyone the eyes of recognition, to the contented souls who are bestowers of blessings and who give everyone the blessing of contentment, to those who constantly make other souls fly with the wings of their attainment, to those who are constantly in the flying stage, to those who reveal the Father through their own being, to the elevated souls who are revealed in front of the world, BapDada's love remembrance and namaste.

Avyakt BapDada personally meeting a group of children from abroad:

Do you constantly experience yourself to be full of all attainments? Do you experience all attainments? What signs are visible in a soul who experiences all attainments? He will be constantly content. The sign of contentment would be constantly visible on his face. It would be visible from his face that that soul has attained everything. In a worldly way, you can tell from the face of a prince, a princess or someone of a high clan that that soul is full and content. In the same way, let it be visible on the faces of you who belong to this spiritual clan that you have attained something that no one else has attained. Do you feel that your behaviour and your face have changed? Has the sparkle of attainment come onto your faces? Double foreigners have received a double chance. Therefore, they have to do double service. How will you do double service? Not just through words, but also through your behaviour and through your face. Just as you have become moths, so too, you are souls who will bring many other moths to the Flame. Seeing you fly, other moths will begin to fly behind you. Just as you go into the depths of everything, similarly you must go into the depths of the experience of every virtue. The more you go into the depths, the more new experiences you will have daily. Just as you experience being an embodiment of peace every day, so, too, experience newness every day. You can have new experiences when you go into solitude. To be in solitude means, always to be in solitude physically and also to be remain constantly absorbed in the depths of One.

When you say the word “Baba” repeatedly, let there be the experience of something new every time you say it. When you came in the beginning, you used the word “Baba”. You used the same word “Baba”, when you arrived in Madhuban. Now, you are to return home, you will use the same word, “Baba”. However, there will be such a vast difference in the way you said it when you came and the way you say it now. You have this experience, do you not? It is the same word “Baba”, but, on the basis of your heart’s attainment, your experience of the same word “Baba” has grown. Therefore, there is a difference, is there not? In the same way, have a new experience with all the virtues every day. You are an embodiment of peace, but on the basis of which point do you experience peace? For instance, when you say, “I, this soul, am a resident of Paramdham”, you experience peace. However, when you say, “I, this soul, am an embodiment of peace and happiness in the golden age", that experience is different. In the same way, whilst performing actions and in the middle of an atmosphere of peacelessness, when you say “I, this soul, am an embodiment of peace”, that experience is something else again? Although you are an embodiment of peace, there is a difference in all three, is there not? Therefore, let there be daily progress in your experiencing being an embodiment of peace. Sometimes, experience being an embodiment of peace through one point, and, at other times, through another point. Then, you will have new experiences every day. By keeping yourself constantly busy with this, you will experience something new all the time. Otherwise, when you move along with the same method of remembrance and the same method of listening to and studying the murli, you begin to experience that to be a common thing. This is why the enthusiasm always stays as it was; it doesn't increase. The result is that you sometimes become careless: “I know how to do this! I already know this”. Then, instead of the flying stage, you come into the stage of standing still. This is why you definitely need this method for yourself and for the souls for whom you become instruments. Constantly experience newness. Do you understand? The majority of you souls are instruments for service. Therefore, you definitely have to imbibe this speciality. Every day extract one point or other. What are the points to experience being an embodiment of peace? Similarly, keep the special points of being an embodiment of love and bliss in your intellect and have new experiences every day. Always remember to experience something new each day and give others that same experience. Then, when you sit down for amrit vela, you will sit with great interest. Otherwise, there is a wave of laziness. When you receive something new you don't feel lazy. When there are the same things again and again, laziness creeps in. So, do you understand what you have to do? Have you understood the method? If you have any questions, you can ask them now. The foreigners generally like variety anyway. When you have a picnic , you need something savoury and something sweet; you need many varieties. Similarly, whenever you sit down for a special experience, consider yourself to be going to BapDada to have a variety picnic. As soon as you hear the word, “picnic”, you will become alert. Laziness will run away. In any case, you all like having picnics and going out, do you not? So, go out! Sometimes, go to Paramdham. Sometimes, go to heaven. Sometimes, go to Madhuban. Sometimes, go to the London centre, and sometimes go to Australia. When there is variety , you feel entertained.

Blessing: May you be a most elevated and wealthy one, who maintains the faith and spiritual intoxication of having unlimited and full rights.

At present, you children have such elevated and full rights that you have a right over the Almighty Authority Himself. Children who have a right to God claim a right to all relationships and complete wealth. It is only at this time that you receive from the Father the blessing of the most elevated wealth. You have the imperishable wealth of all virtues, all powers and elevated knowledge. Therefore, no one else can be as wealthy as you.

Slogan:Remain constantly alert and carelessness will finish.

🌝

26-03-17 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ’ अव्यक्त बापदादा“ रिवाइज:14-03-1982 मधुबन

26-03-17 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ’ अव्यक्त बापदादा“ रिवाइज:14-03-1982 मधुबन

बापदादा द्वारा देश-विदेश का समाचार

आज बापदादा बच्चों के साथ सैर करने गये थे। बापदादा को सारी सृष्टि की परिक्रमा लगाने में कितना समय लगता होगा? जितने समय में चाहें उतने समय में परिक्रमा को पूरा कर सकते हैं। चाहे विस्तार से करें, चाहे सार में करें। आज डबल विदेशियों से मिलने का दिन है ना, इसलिए सैर समाचार सुनाते हैं। विदेश में क्या देखा और देश में क्या देखा?

कुछ समय पहले विदेश की विशेषता की लहर भारत में आई - वह क्या थी? जैसे विदेश में अल्पकाल के सुख के साधनों की मस्ती में सदा मस्त रहते थे, ऐसे भारतवासियों ने भी विदेशी सुख के साधनों को खूब अपने प्रति कार्य में लाया। खूब विदेशी साधनों द्वारा अल्पकाल के सुखों में मस्त होने की अनुभूति की और अब भी कर रहे हैं। भारत वालों ने अल्पकाल के साधनों की कापी की और कापी करने के कारण अपनी असली शक्ति को खो दिया। रूहानियत से किनारा कर लिया और विदेशी सुख के साधनों का सहारा ले लिया। और विदेश ने क्या किया? समझदारी का काम किया। भारत की असली रूहानी शक्ति ने उन्हों को विदेश में आकर्षित किया। इसका परिणाम हरेक नामधारी रूहानी शक्ति वाले के पास अथवा निमित्त गुरूओं के पास विदेशी फालोअर्स ज्यादा देखने में आयेंगे। विदेशी आत्मायें नकली साधनों को छोड़कर असलियत की तरफ, रूहानियत की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रही हैं और भारतवासी नकली साधनों में मस्त हो गये हैं। अपनी चीज़ को छोड़ पराई चीज़ के तरफ जा रहे हैं और विदेशी आत्मायें असली चीज़ को ढूढँने, परखने और पाने की ज्यादा इच्छुक हैं।

तो आज बापदादा देश-विदेश का सैर कर रहे थे। उस सैर में यही देखा कि भारतवासी क्या कर रहे हैं और विदेशी क्या कर रहे हैं। भारतवासियों को देख बापदादा को तरस आ रहा था कि इतने ऊंचे कुल की नम्बरवन धर्म की आत्मायें, पीछे के धर्म वालों की छोड़ी हुई चीजों को अपनाने में ऐसे मस्त हो गये हैं जो अपनी विशेष वस्तु को भूल गये हैं। इस कारण भारत रूपी घर में बैठे हुए, भारत रूपी घर में आये हुए श्रेष्ठ मेहमान बाप को भी नहीं जानते और विदेश की आत्मायें दूर बैठे भी सिर्फ सन्देश सुनते ही पहचान कर और पहुंच गई हैं। तो बापदादा देख रहे हैं कि डबल विदेशी बच्चों की परखने की ऑख बहुत तेज है। दूर से परखने की ऑख द्वारा, अनुभव द्वारा देख लिया और पा लिया। और भारतवासी, उनमें भी बापदादा को आबू निवासियों पर ज्यादा तरस आता है जो पास होते भी परखने की ऑख नहीं। परखने की ऑख से अंधे रह गये ना! ऐसे बच्चों को देख तरस तो आयेगा ना! तो डबल विदेशियों की कमाल देख रहे थे।

दूसरा क्या देखा - आजकल जैसे भारत गरीब है ऐसे अब लास्ट समय नजदीक होने के कारण विदेशियों में भी सम्पन्नता में कमी आ गई है। जैसे वृक्ष जब हरा-भरा होता है तो फल-फूल सब लगे होते हैं लेकिन जब वृक्ष सूखने शुरू होता है तो सब फल फूल भी सूखने शुरू हो जाते हैं। तो यह देश की प्राप्ति रूपी विशेषता जिससे प्रजा सुखी रहे, शान्ति का वातावरण रहे वह फल फूल सूखने लग गये हैं। अभी विदेश में भी नौकरी सहज नहीं मिलती। पहले विदेश में कभी यह प्राब्लम सुनी थी? तो यह भी निशानी है सुख के साधन और शान्ति के फल सूख रहे हैं। भारत रूपी मुख्य तना सूख रहा है उसका प्रभाव मुख्य शाखाओं पर भी पड़ना शुरू हो गया है। यह क्रिश्चियन धर्म लास्ट की मुख्य बड़ी शाखा है। वृक्ष के चित्र में क्रिश्चियन धर्म कौन-सी शाखा है? जो मुख्य शाखायें दिखाते हो उसमें तो लास्ट हुआ ना। उस शाखा तक सम्पन्नता के प्राप्ति की हरियाली सूख गई है। यह निशानी है सारे वृक्ष के जड़जडीभूत अवस्था की। तो सारे विश्व में अल्पकाल के प्राप्ति रूपी फल-फूल सूखे हुए देखे। सिर्फ बाकी दो बातें हैं:-

एक - मन से, मुख से चिल्लाना और दूसरा कैसे भी मजबूरी से जीवन को, देश को चलाना। चिल्लाना और कार्य को चलाना। यह दो काम बाकी रह गये हैं। खुशी-खुशी से चलना वह समाप्त हो गया है। कैसे भी चलाना है, यह रह गया है। विदेश में भी यह रूपरेखा बन गई है। तो यह भी क्या निशानी हुई? मजबूरी से चलाना कहाँ तक चलेगा! अब जो चिल्ला रहे हैं ऐसे विश्व को क्या करना है? मजबूरी से चलाने वालों को प्राप्ति के पंख दे उड़ाना है। कौन उड़ा सकेगा? जो स्वयं उड़ती कला में होगा। तो उडती कला में हो? उड़ती कला वा चढ़ती कला - किस कला में हो? चढ़ती कला भी नहीं, अभी उड़ती कला चाहिए। कहाँ तक पहुँचे हो? डबल विदेशी क्या समझते हैं? मैजारिटी तो बाप समान शिक्षक क्वालिटी हैं ना। तो टीचर अर्थात् उड़ती कला वाले। ऐसे ही हो ना? अच्छा -

आज तो सिर्फ सैर समाचार सुनाया। अब देश-विदेश वाले प्रैक्टिकल में निशानियां स्पष्ट देख रहे हैं। आजकल जो बात होती तो कहते हैं 100 वर्ष पहले हुई थी। सब विचित्र बातें हो रही हैं क्योंकि यह विचित्र बाप को प्रत्यक्ष करेंगी। सबके मुख से अभी यह आवाज़ निकल रहा है कि अब क्या होगा? यह क्वेश्चन मार्क सबकी बुद्धि में स्पष्ट हो गया है। अब फिर यह बोल निकलेंगे कि जो होना था वह हो गया। बाप आ गया। क्वेश्चन मार्क समाप्त हो, फुलस्टॉप लग जायेगा। जैसे मथनी से मक्खन निकाला जाता है तो पहले हलचल होती है बाद में मक्खन निकलता है। तो यह क्वेश्चन मार्क रूपी हलचल के बाद प्रत्यक्षता का मक्खन निकलेगा। अब तेजी से हलचल शुरू हो गई है। चारों और अब प्रत्यक्षता का मक्खन विश्व के आगे दिखाई देगा। लेकिन इस मक्खन को खाने वाले कौन? तैयार हो ना खाने के लिए? सभी आप फरिश्तों का आह्वान कर रहे हैं। अच्छा।

सर्व अप्राप्त आत्माओं को सर्व प्राप्ति कराने वाले, सर्व को परखने का नेत्र दान करने वाले महादानी, सर्व को सन्तुष्टता का वरदान देने वाले वरदानी सन्तुष्ट आत्मायें, सदा स्व के प्राप्ति के पंखों द्वारा अन्य आत्माओं को उड़ाने वाले, सदा उड़ती कला वाले, सदा स्व द्वारा बाप को प्रत्यक्ष करने वाले, विश्व के आगे प्रख्यात होने वाले श्रेष्ठ आत्माओं को बापदादा का यादप्यार और नमस्ते।

विदेशी बच्चों के साथ - अव्यक्त बापदादा की पर्सनल मुलाकात

सदा अपने को सर्व प्राप्ति सम्पन्न अनुभव करते हो? सर्व प्राप्तियों की अनुभूति है? जिस आत्मा को सर्व प्राप्तियों की अनुभूति होगी, उनकी निशानी क्या दिखाई देगी? वह सदा सन्तुष्ट होगा। उनके चेहरे पर सदा प्रसन्नता की निशानी दिखाई देगी। उनके चेहरे से दिखाई देगा कि यह सब कुछ पाई हुई आत्मा है। जैसे देखो लौकिक रीति से जो राजकुमार, राजकुमारी होते हैं वा ऊंचे कुल के होते हैं तो उनके चेहरे से दिखाई देता कि यह भरपूर आत्मायें हैं। ऐसे आप रूहानी कुल की आत्माओं के चेहरे से दिखाई दे - जो किसको नहीं मिला है वह इनको मिला है। ऐसे अनुभव होता है कि हमारी चलन और चेहरा बदल गया है, चेहरे पर प्राप्ति की चमक आ गई है? डबल विदेशियों को डबल चांस मिला है तो सेवा भी डबल करनी है। डबल सेवा कैसे करेंगे? सिर्फ वाणी से नहीं लेकिन चलन से भी और चेहरे से भी। जैसे स्वयं परवाने बने हो, ऐसे अनेक परवानों को शमा के पास लाने वाली आत्मायें हो। तो आपकी उड़ान देखते ही अन्य परवाने भी आपके पीछे-पीछे उड़ने लग जायेंगे। जैसे आप सभी हर बात की गहराई में जाते हो, ऐसे हर गुण की अनुभूति की गहराई में जाओ। जितना गहराई में जायेंगे उतना रोज़ नया अनुभव कर सकेंगे। जैसे शान्त स्वरूप का अनुभव रोज़ करते हो वैसे हर रोज़ नवीनता का अनुभव करो। नया अनुभव तब होगा जब एकान्तवासी होंगे। एकान्तवासी अर्थात् सदा स्थूल एकान्त के साथ-साथ एक के अन्त में सदा रहना।

एक “बाबा'' शब्द भी जो बार-बार कहते हो, वह हर बार नया अनुभव होना चाहिए। जैसे शुरू में जब आये तब भी बाबा शब्द कहते थे, मधुबन में आये तब भी यही बोला और अब जब जायेंगे तब भी बाबा शब्द बोलेंगे लेकिन पहले बोलने में और अब के बोलने में कितना अन्तर होगा। यह अनुभव तो है ना? बाबा शब्द तो वही है लेकिन जिगरी प्राप्ति के आधार पर वही बाबा शब्द अनुभव में आगे बढ़ता गया। तो फ़र्क पड़ता है ना! ऐसे सब गुणों में भी रोज़ नया अनुभव करो। शान्त स्वरूप तो हो लेकिन शान्ति की अनुभूति किस प्वॉइन्ट के आधार पर होती है, जैसे देखो मैं आत्मा परमधाम निवासी हूँ इससे भी शान्ति की अनुभूति होती है और मैं आत्मा सतयुग में सुख-शान्त स्वरूप हूँगी उसका अनुभव देखो तो और होगा। ऐसे ही कर्म करते हुए, अशान्ति के वातावरण में होते भी मैं आत्मा शान्त स्वरूप हूँ, उसकी अनुभूति करते हो तो उसका अनुभव और होगा। फ़र्क हो गया ना तीनों में। है तो शान्त स्वरूप। ऐसे रोज़ उस शान्त स्वरूप की अनुभूति में भी प्रोग्रेस हो। कभी किस प्वॉइन्ट से शान्त स्वरूप की अनुभूति करो, कभी किससे तो रोज़ का नया अनुभव होगा और सदा इसी में बिजी रहेंगे कि नया-नया मिले। नहीं तो क्या होता है चलते-चलते वही याद की विधि, वही मुरली सुनने और सुनाने की विधि, फिर वही बात कहाँ-कहाँ कामन अनुभव होने लगती है इसलिए फिर उमंग भी जैसे सदा रहता है वैसे ही रहता है, आगे नहीं बढ़ता। और इसकी रिजल्ट में फिर कहाँ अलबेलापन भी आ जाता है। यह तो मुझे आता ही है, यह तो जानते ही हैं! तो उड़ती कला के बजाए ठहरती कला हो जाती है इसलिए स्वयं तथा जिन आत्माओं के लिए निमित्त बनते हो, उन्हें सदा नवींनता का अनुभव कराने के लिए यह विधि जरूर चाहिए। समझा! आप सब मैजारिटी सेवा के निमित्त आत्मायें हो ना, तो यह विशेषता जरूर धारण करनी है। रोज़ कोई न कोई प्वॉइन्ट निकालो - शान्त स्वरूप के अनुभूति की प्वॉइन्ट्स क्या हैं? ऐसे प्रेम स्वरूप, आनन्द स्वरूप सबकी विशेष प्वॉइन्ट बुद्धि में रखते हुए रोज़ नया-नया अनुभव करो। सदा ऐसे समझो कि आज नया अनुभव करके औरों को कराना है। फिर अमृतवेले बैठने में भी बड़ी रूची होगी। नहीं तो कभी-कभी सुस्ती की लहर आ जाती है। जहाँ नई चीज मिलती है वहाँ सुस्ती नहीं होती है। और वही-वही बातें हैं तो सुस्ती आने लगती है। तो समझा क्या करना है? तरीका समझ में आया? अभी कोई प्रश्न पूछना है तो पूछो - विदेशियों को वैसे भी वैरायटी अच्छी लगती है। जैसे पिकनिक में नमकीन भी चाहिए, मीठा भी चाहिए। और वैरायटी प्रकार का चाहिए तो जब भी अनुभव करने बैठते हो तो समझो अभी बापदादा से वैरायटी पिकनिक करने जा रहे हैं। पिकनिक का नाम सुनकर ही फुर्त हो जायेंगे। सुस्ती भाग जायेगी। वैसे भी आप लोगों को पिकनिक करना, बाहर में जाना अच्छा लगता है ना! तो चले जाओ बाहर, कभी परमधाम में चले जाओ, कभी स्वर्ग में चले जाओ, कभी मधुबन में आ जाओ, कभी लण्डन सेन्टर में चले जाओ, कभी आस्ट्रेलिया पहुँच जाओ। वैरायटी होने से रमणीकता में आ जायेंगे। अच्छा।

वरदान:- बेहद के सम्पूर्ण अधिकार के निश्चय और रूहानी नशे में रहने वाले

सर्वश्रेष्ठ, सम्पत्तिवान भव
वर्तमान समय आप बच्चे ऐसे श्रेष्ठ सम्पूर्ण अधिकारी बनते हो जो स्वयं आलमाइटी अथॉरिटी के ऊपर आपका अधिकार है। परमात्म अधिकारी बच्चे सर्व संबंधों का और सर्व सम्पत्ति का अधिकार प्राप्त कर लेते हैं। इस समय ही बाप द्वारा सर्वश्रेष्ठ सम्पत्ति भव का वरदान मिलता है। आपके पास सर्व गुणों की, सर्व शक्तियों की और श्रेष्ठ ज्ञान की अविनाशी सम्पत्ति है, इसलिए आप जैसा सम्पत्तिवान और कोई नहीं।

स्लोगन:-सदा अलर्ट रहो तो अलबेलापन समाप्त हो जायेगा।

🌝

पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे ब्रह्माकुमारीज के 80 वर्ष पूर्ण होने पर 26 मार्च से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे ब्रह्माकुमारीज के 80 वर्ष पूर्ण होने पर 26 मार्च से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन



माउंट आबू। अंतरराष्ट्रीय संस्था ब्रह्माकुमारीज के 80 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आबूरोड स्थित संस्था के मुख्यालय शांतिवन में 26 से 29 मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मार्च को शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी आबूरोड स्थित शांतिवन में मौजूद 15 हजार से अधिक लोगों को सम्बोधित भी करेंगे। इस अवसर पर भारत सहित विश्व के कई देशों के लोग उपस्थित होंगे। संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी, अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी ह्दयमोहिनी भी मौजूद रहेगीं।


इसके लिए जयपुर से आई तकनीकी टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सम्मेलन के स्वागत सत्र सुबह दस बजे आयोजित होगा, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरीयन उपस्थित होंगे। इसके साथ ही इस सम्मेलन एवं सांस्कृतिक महोत्सव में फिल्म अभिनेत्री रविना टण्डन, ग्रेसी सिंह, राजपाल यादव के साथ कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

चार दिन तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन एवं सांस्कृतिक महोत्सव में केन्द्रिय मंत्री कलराज मिश्रा, पुरूषोत्तम भाई रूपाला, पांडिचेरी की राज्यपाल किरण बेदी, असम के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली, आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू समेत बड़ी संख्या में आईएएस, आईपीएस, सांसद, विधायक भाग लेंगे।

इस समारोह के दौरान देशभर से आये संतों महात्माओं का भी समागम होगा, जिसमें बड़ी संख्या में सभी धर्मों के संत महात्मा भाग ले रहे हैं। इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, सूचना निदेशक बीके करूणा, मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके सुशांत, मुख्यालय संयोजक बीके शांतनु समेत ने जानकारी दी।

👰🏼Ratanmohini Dadi ji का 92 वा जन्मदिन


आज हमारी मीठी प्यारी 

👰🏼Ratanmohini Dadi ji का 92 वा जन्मदिन 
🏢शांतिवन में मनाया गया जो 11 April को धूमधाम से सभी के साथ मनाया जाएगा।

💓 से ॐ शान्ति 🌹

                      💓



💓💓💓💓

प्रधानमंत्री मोदी आबूरोड में करेंगे 15 हजार लोगों को संबोधित, तैयारियां पूरी||Latest News 2017||

प्रधानमंत्री मोदी आबूरोड में करेंगे 15 हजार लोगों को संबोधित, तैयारियां पूरी